JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...
भोपाल@ भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 40 में स्थित जनता-क्वार्टर के पास कचरे का ढेर लगा हुआ हैं जहाँ से निकलना लोगो के लिए दुश्वार हो रहा हैं नरेला विधानसभा से चुने हुए जन-प्रतिनिधि और नगर-निगम की उदासीनता और लापरवाही की वजह से कालोनी-वासियों एवं अन्य कालोनियों के लोगो का निकलना मुश्किल हो रहा हैं।
जनता-क्वार्टर के पास स्थित कचरे-घर में बाउंड्री नही हैं जिसकी वजह से पूरा कचरा फैल कर सड़क पर आ जाता हैं लोग कचरे के ऊपर से जाने को मजबूर हैं जनता-क्वार्टर के रहवासियो द्वारा उपयोग किया गया गंदा पानी कचरे को और ज़्यादा बदबूदार बना रहा हैं जिससे बहुत ही सड़ी हुई बदबू वहाँ से निकलने पर महसूस होती हैं गीले और सड़े हुए कचरे में मच्छर, मक्खी और दूसरे किस्म के कीटाणु उतपन्न हो रहे हैं जो लोगो को बीमार कर रहे हैं नगर-निगम की गाड़ी भी कभी-कभी हफ्ता और 15 दिन तक कचरा उठाने नही आती, जिससे कचरे का अंबार लग जाता हैं और न दवा का छिड़काव होता हैं।
रोज़ाना सैकड़ो की तादाद में लोगो का निकलना होता हैं और बदबू और सड़ांध मारते कचरे से दो-चार होना पड़ता हैं नगर-निगम के कागज़ों पर ही भोपाल नम्बर 2 पर है पर हकीकत कुछ और ही बयान हो रही हैं नए भोपाल के मुकाबले पुराने भोपाल के हालात ज़्यादा खराब हैं जहां जगह, जगह कचरे और गंदगी का ढेर लगा हुआ हैं नालियां चौक हैं सड़के खराब हालत में है।